Pages

Tuesday, November 18, 2025

राष्ट्रीय साहित्य मंच पर चित्रकूट के रामलाल द्विवेदी प्राणेश को मिला विशिष्ट सम्मान

मूल नहीं दे पाया कोई, पुरस्कार तो ब्याज है - प्राणेश 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भोपाल में आयोजित तुलसी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के साहित्यकारों के बीच कर्वी चित्रकूट के डॉ रामलाल द्विवेदी प्राणेश सम्मानित हुए। 15 नवंबर को आयोजित इस समारोह में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर सहित अनेक प्रदेशों से लगभग सौ साहित्यकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कहानी, कविता, लघुकथा और नाटक रचनाओं को अलंकरण प्रदान

पुरस्कार से सम्मानित होते कवि प्राणेश 

किया गया। इसी क्रम में डॉ प्राणेश को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत पंक्तियों- मूल नहीं दे पाया कोई, पुरस्कार तो ब्याज है- पर सभागार तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नरेश तिवारी ने की, जबकि संचालन डॉ अमित तिवारी ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहन तिवारी आनंद ने अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment