चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रामनगर ब्लॉक को बाल हितैषी पंचायतों का मॉडल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। खण्ड विकास अधिकारी हरिओम गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित ब्लॉक बाल कल्याण समिति की बैठक में बच्चों के संरक्षण, शिक्षा और सुरक्षा पर ठोस निर्णय लिए गए। बीडीओ ने निर्देश दिया कि आकांक्षी ब्लॉक रामनगर के हर गांव को बाल विवाह और बाल श्रम मुक्त बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। साथ ही हर बच्चे को स्कूल से जोड़ने, जरूरतमंद बच्चों के चयन और संरक्षण हेतु पंचायत सचिवों को दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में डॉ.
![]() |
| कार्यक्रम में मौजूद अधिकारीगण |
सौरभ सिंह ने महिला कल्याण विभाग की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला, स्पॉन्सरशिप व निराश्रित महिला पेंशन की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र मणि, एडीओ विनय गौड़, अनुराग पांडेय, पूजा यादव सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment