Pages

Thursday, November 13, 2025

बीएसए के नेतृत्व में चमका मऊ - बरगढ़ इंटर कॉलेज बना खेल महोत्सव का रणभूमि

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में फूटा जोश 

शिक्षा संग खेल का संगम 

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विकास खंड मऊ में आयोजित 26वीं दो दिवसीय क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज बरगढ़ में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीक. शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, जबकि विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र शशांक शेखर शुक्ला, पिरामल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल शुक्ला और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडेय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में यूपीएस मुरका की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। बीएसए शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ शारीरिक विकास समान रूप से आवश्यक है, और शिक्षकों को शिक्षा को धर्म मानकर सेवा भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने खेलों को

मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मे ंबीएसए को सम्मानित करते आयोजक

बढ़ावा देने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। तत्पश्चात अतिथियों ने 100 मीटर दौड़ की हरि झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस दो दिवसीय आयोजन में विकास खंड मऊ के सभी सात संकुलों के छात्र-छात्राओं ने दौड़, कबड्डी, खो-खो, गोला थ्रो, डिस्कस थ्रो और सांस्कृतिक स्पर्धाओं में प्रतिभा दिखाई। संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण दत्त पांडेय ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों को दिया और कहा कि जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग की अगुवाई के बिना इतना बड़ा आयोजन संभव नहीं था। संचालन श्रीमती साधना शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के अंत में आलोक गर्ग ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment