Pages

Tuesday, November 18, 2025

असंगठित मजदूर मोर्चा ने चलाया जागरूकता अभियान

बांदा, के एस दुबे । ग्राम पंचायत शिवहद में असंगठित मजदूर मोर्चा के तत्वावधान में एक जागरूकता अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मजदूरों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि श्रम विभाग द्वारा जीरो प्रॉपर्टी वाले मजदूरों को चिन्हित कर उनका पंजीकरण किया जा रहा है, जिससे उन्हें 2000 रुपये मासिक पेंशन और आवास योजना का लाभ मिल सके। इसके अलावा वृद्धा पेंशन,

बैठक को संबोधित करते पदाधिकारी।

वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, निराश्रित बच्चों की शिक्षा योजना, सुकन्या योजना आदि के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई। असंगठित मजदूर मोर्चा की भूमिका पर भी चर्चा की गई। कहा गया कि संगठित होना बहुत जरूरी है। संगठित हुए बिना अधिकारों की प्राप्ति नहीं की जा सकती। बैठक में असंगठित मजदूर मोर्चा, इकाई बांदा, उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में हुई। इस अवसर पर मोर्चा के जिला महामंत्री भगवती प्रसाद नामदेव, संगठन मंत्री शिवकुमार विमल और सक्रिय सदस्य पूरन प्रसाद सहित लगभग 25 लोग उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment