Pages

Tuesday, November 18, 2025

जल्द पूरा करें डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का कार्य

जिलाधिकारी ने पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत निर्वाचक नामावली बृहद पुनरीक्षण 2025 कार्य के अन्तर्गत समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने आयोग के निर्देशानुसार सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन की समीक्षा करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि बीएलओ के द्वारा पंचायत सहायकों के सहयोग से इस कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का कार्य पूर्ण करें, इस कार्य में शिथिलता न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान यदि बीएलओ के कार्य के सत्यापन में कमी पायी जाती है तो सम्बन्धित बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त ईआरओ को निर्देशित किया कि त्रिस्तरीय

बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा।

पंचायत निर्वाचक नामावली के बृहद पुनरीक्षण कार्य को तेज गति से पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सुपरवाइजर व बीएलओ फील्ड पर जायें और मतदाताओं का आधार कार्ड से मिलान करते हुए डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि वेण्डर द्वारा फीड किये गये विलोपन/संशोधन मतदाताओं का अप्रूवल एवं मतदान केन्द्र भौतिक सत्यापन भी किया जाए। उन्होंने ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि 24 नवम्बर तक तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेन्द्र, समस्त उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी, पंचायत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment