पैलानी एकादश ने सदर एकादश टीम को हराया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 16, 2025

पैलानी एकादश ने सदर एकादश टीम को हराया

उपजिलाधिकारी पैलानी अंकित वर्मा की शानदार शतकीय पारी की बदौलत टीम ने हासिल की जीत

48 गेंदो पर 11 चौको तथा 12 छक्कों की मदद से एसडीएम ने बनाये नाबाद 132 रन

बाँदा, के एस दुबे । रविवार को तहसील प्रशासन पैलानी एकादश तथा बांदा सदर एकादश के बीच बांदा पुलिस लाईन स्टेडियम में मतदाता जागरूकता हेतु फ्रेंडली मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांदा सदर एकादश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 180 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैलानी एकादश एकादश की टीम ने केवल 14 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया । उपजिलाधिकारी पैलानी अंकित वर्मा ने

मैच के बाद मौजूद क्रिकेट खिलाड़ी व अधिकारी।

शतक लगाने के साथ नाबाद 132 रनों की पारी खेली । साथ ही बांदा सदर एकादश को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। सदर एकादश की तरफ से एडीएम न्यायिक मायाराम यादव एवं सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने अर्धशतक लगाये । पैलानी के तेज गेंदबाज नायब तहसीलदार मो० मुस्तकीम ने 3 विकेट झटके । उपजिलाधिकारी पैलानी अंकित वर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages