Pages

Thursday, November 13, 2025

सड़क सुरक्षा की नई पाठशाला- चित्रकूट में ट्रैफिक पुलिस का सघन अभियान

सड़क पर अनुशासन की क्लास 

सीट बेल्ट नहीं, तो सफर नहीं 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । यातायात माह के तहत खोह, शिवरामपुर समेत कई इलाकों में शनिवार से बुधवार तक चलाए गए सघन चेकिंग अभियान ने लापरवाह चालकों में हड़कंप मचा दिया। यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सड़कों पर उतरकर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की। खोह पुलिस लाइंस तिराहे पर हुए अभियान में वाहनों को रोककर उनके कागजातों की जांच की गई, साथ ही बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट चलने वालों को मौके पर ही चालान थमा दिया गया। इसी तरह शिवरामपुर के भैसौधा रोड पर भी पुलिस की कड़ी कार्रवाई देखने को मिली, जहां हर वाहन चालक से नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी गई। शैलेंद्र सिंह ने बताया

पुलिस लाइन्स खोह के पास वाहनो की जांच करते यातायात प्रभारी

कि अभियान का मकसद सिर्फ चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों में सड़क सुरक्षा की जागरूकता और जिम्मेदारी पैदा करना है। उन्होंने कहा कि अगर नागरिक स्वयं नियमों का पालन करें, तो सड़क हादसों में भारी कमी लाई जा सकती है। चेतावनी दी कि लापरवाही की कोई जगह नहीं- हेलमेट, सीट बेल्ट और नियम ही जीवन की सबसे बड़ी सुरक्षा हैं। यह अभियान चित्रकूट में ट्रैफिक अनुशासन की एक नई मिसाल बनकर उभरा है, जहां पुलिस अब केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि जागरूकता की ताकत बन गई है।


No comments:

Post a Comment