16 नवंबर तक मतदेय स्थलों के लिए मांगी गईं आपत्तियां व सुझाव
बांदा, के एस दुबे । जिले में मतदेय स्थलों का भौतिक संभाजन कार्य पूरा कर लिया गया। जर्जर भवन और अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों को समायोजित किया गया है। अब राजनैतिक दलों से इस पर 16 नवंबर तक आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा को लेकर मतदेय स्थलों का संभाजन कराने के निर्देश दिए गए थे। इसके क्रम में यह कवायद पूरी कर ली गई है। संभाजन के उपरांत ऐसे मतदान स्थलों, जहां 1200 से अधिक मतदाता पाए गए हैं या मतदेय स्थल का भवन जर्जर है, दूरी 2 किलोमीटर से अधिक है तथा जहां पर 300 से कम मतदाता हैं, उन स्थलों के पुनर्समायोजन की प्रक्रिया पूरी की गई है। इसके तहत 232-तिंदवारी, 233-बबेरू, 234-नरैनी (सुरक्षित) व 235-बांदा सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का संभाजन एवं समायोजन कर आलेख्य सूची प्रकाशित कर दी गई है। यह सूची जिले की सभी तहसीलों तथा जिला
निर्वाचन कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी जे.रीभा ने बताया कि किसी भी मतदाता या मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को यदि प्रकाशित सूची में अंकित प्रविष्टि या किसी मतदेय स्थल के संबंध में कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो, तो वह अपनी आपत्ति, शिकायत या सुझाव लिखित रूप से 16 नवंबर तक कार्यालय समय में संबंधित एसडीएम, तहसीलदार अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता एवं सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है ताकि मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी मतदेय स्थल निर्वाचन मानकों के अनुरूप हों।

No comments:
Post a Comment