टॉप-10 का जिला स्तर के लिए चयन
बहुआ, फतेहपुर, मो. शमशाद । बहुआ ब्लॉक के संसाधन केंद्र शाह में राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई, जिसमें पहले चरण में बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में साक्षात्कार लिया गया। विकास खंड से 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। लिखित परीक्षा के बाद 25 विद्यार्थियों का चयन किया गया जिनमें से साक्षात्कार उपरांत 10 बच्चों का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया।
![]() |
| विजेता छात्रों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते अतिथि। |
प्रतियोगिता में विमलेश कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय पमरौली ने प्रथम, नितीश कुमार कम्पोजिट विद्यालय बनकटा ने द्वितीय और राधिका कम्पोजिट विद्यालय मनीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चयनित विद्यार्थियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी बहुआ हौंसिला प्रसाद ने प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डायट मेंटर शाइस्ता इक़बाल, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह सेंगर, महामंत्री संतोष कैथल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment