स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ फुटबाल टूर्नामेंट, कल होगा फाइनल
फतेहपुर, मो. शमशाद । स्पोर्ट स्टेडियम में मानव सेवा संस्थान एवं फीफा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने जनपद स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर एक लक्ष्य की ओर बढ़ाना चाहिए। चाहे वह किसी पद या प्रतिष्ठा के लिए व्यक्तिगत तैयारी हो या फिर खेल के मैदान में अपने आपको सर्वश्रेष्ठ साबित करने का इरादा। बिना मजबूत इरादे के कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं हो सकता। इससे पूर्व जिला खेल संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय ने फुटबॉल को शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाने वाला जोशीला खेल बताते हुए कहा कि हमें खेल बहुत कुछ सिखाते हैं। चाहे वह
![]() |
| टूर्नामेंट के उद्घाटन में मंचासीन अतिथि। |
नेतृत्व की क्षमता को विकसित करना हो या फिर अनुशासन में रहकर अपने विरुद्ध खेल रही टीम को पराजित कर विजय हासिल करना हो। टूर्नामेंट के दौरान आज चार फुटबॉल टीमों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। जहां एक ओर सर्वादय फुटबॉल क्लब ने राहुल फुटबॉल क्लब को दो शून्य से हराकर विजय प्राप्त की वहीं दूसरी ओर फतेहपुर स्पोर्टिंग की टीम ने सार्थक फुटबॉल क्लब को 3-0 से सेमी फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। टूर्नामेंट के अगले चरण में कल चार टीमें और खेलेंगे इसके पश्चात 26 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन सत्र के दौरान पूर्व सभासद धीरज कुमार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृजेश सोनी, जनकल्याण महासमिति से आदर्श मिश्रा एवं मानव विकास संस्थान से प्रदीप कुमार पांडेय सहित सुरेश श्रीवास्तव आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला खेल संघ के मीडिया प्रभारी अजय सिंह चौहान ने दी।

No comments:
Post a Comment