ठंड से लोगों को बचाने के लिए रैन बसेरा भी किए जा रहे संचालित
बांदा, के एस दुबे । ठंड से बचाव को लेकर बांदा जिले में नगर पालिका, नगर पंचायत व तहसील प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कुल 454 जगहों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। जिसमें बांदा नगर क्षेत्र में 222, अतर्रा में 79, बबेरू में 50, नरैनी में 93 व पैलानी में 10 जगह अलाव जलवाए जा रहे हैं। तो वही बांदा नगर में 12 जगहों पर रैन बसेरे संचालित किया जा रहे हैं। जिसमें अब तक 381 व्यक्ति रख चुके हैं। जहां पर लोगों के लिए रजाई, गद्दे व तकिया आदि के इंतजाम किए गए हैं। तो वहीं ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने 12423 कंबल मंगवाये हैं जिसके सापेक्ष अब तक 5484 लोगों को कंबल बांटे गए हैं। जिसमें बांदा नगर क्षेत्र में 1551, अतर्रा में 954, बबेरू में 944, नरैनी में 1008 तो वही पैलानी में 1027 जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया गया। वहीं ठंड से बचाव को लेकर
![]() |
| रैन बसेरा में ठहरे यात्री से बातचीत करते ईओ। |
व्यवस्थाएं चाक चौबंध रहें इसको लेकर डीएम, एडीएम, एसडीएम समेत सभी जिम्मेदार अधिकारी समय-समय पर व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत प्रमुख जगहों पर रैन बसेरे संचालित हैं, वहां पर लोग रात में ठहर रहे हैं। पूरे उत्तर भारत में इस समय भीषण ठंड का प्रकोप है और लोगों को ठंड से राहत देने के लिए योगी सरकार गंभीर है और इसको लेकर मुख्यमंत्री ने सभी जिले के जिलाधिकारी को ठंड को देखते हुए ठंड से बचाव को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। और मुख्यमंत्री के निर्देश को लेकर बांदा में नगर पालिका क्षेत्र नगर पंचायत क्षेत्र तहसील मुख्यालय में ठंड से बचाव को लेकर जहां रैन बसेरे संचालित किया जा रहे हैं तो वहीं अलाव जलवाए जा रहे हैं तो और वही जरूरतमंदों को कंबल बांटने का भी काम किया जा रहा है। और व्यवस्थाएं चाक चौबंध रहे इसको लेकर डीएम, एडीएम, एसडीएम समेत संबंधित अधिकारी समय-समय पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हैं। अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए बांदा में 12 रैन बसेरे संचालित किया जा रहे हैं। जहां पर सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल है। वही यहां पर साफ-सफाई का भी ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा जरूरतमंदों को प्रत्येक तहसील क्षेत्र में कंबल बांटे जा रहे हैं। तो वहीं जहां-जहां पर अलाव की जरूरत है वहां पर अलाव भी जलवाए जा रहे हैं। और मेरे द्वारा व जिलाधिकारी महोदया के द्वारा भी खुद समय समय पर जाकर निरीक्षण भी किया जा रहा है।

No comments:
Post a Comment