Pages

Friday, December 19, 2025

शिक्षण संस्थाएं छात्रवृत्ति के लंबित डाटा शीघ्र करें अग्रसारित : जे. रीभा

डीएम ने छात्रवृत्ति समीक्षा बैठक में प्राचार्यों व नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने छात्रवृत्ति की समीक्षा बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित दसमोत्तर छात्रवृत्ति (डिग्री स्तर) प्रदान करने वाली जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों एवं छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों के साथ की। जिसमें शासन स्तर से निर्गत छात्रवृत्ति समय सारिणी के अनुसार 20 दिसम्बर दिन शनिवार तक छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन किए जाने हैं। हालांकि जिलाधिकारी ने छात्रों के अग्रसारित आवेदन पत्रों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर

बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा।

प्रधानाचार्यो व नोडल अधिकारियों को शीघ्र डाटा अग्रसारित किए जाने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात रहे शिक्षण संस्थानों में ओबीसी के 4736, जनरल के 1831 व एससी के 1596 आवेदन अग्रसारण के लिए लंबित पड़े हुए हैं। बैठक में पीजी कॉलेज अतर्रा, लवकुश डिग्री कॉलेज कमासिन, डिग्री कॉलेज भभुवा, राजादेवी डिग्री कॉलेज बाँदा, जेएन कॉलेज बाँदा, गुलाबरानी व प्रो. दीनानाथ पांडेय महाविद्यालय बदौसा, डिग्री कॉलेज गौरीकला, केसीएनआईटी, आईआईटी आदि शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य व नोडल अधिकारी समीक्षा बैठक में मौजूद रहे। यह जानकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभिषेक चौधरी ने दी।


No comments:

Post a Comment