Pages

Friday, December 19, 2025

जीआरपी ने छूटे सामान को बरामद कर यात्रियाें को लौटाया

भटकी हुई महिला को बरामद कर उसके भाई को किया सुपुर्द

बांदा, के एस दुबे । जीआरपी द्वारा यात्रियों के खोए सामान की दी गई सूचना के आधार पर न केवल खोज कराकर बरामद की गई, बल्कि संबंधित यात्री को सुपुर्द भी की गई। सिविल लाइन निवासी दीपक मेहरा जो बलिया एक्सप्रेस से अपने मित्र कमलेश कुमार मिश्रा के साथ द्वारिकागंज जिला सुल्तानपुर जा रहे थे, जल्दबाजी में प्लेटफार्म पर अपना बैग छोड़ गए थे। इस सूचना पर जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक ने प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरक्षी मो. निराले को भेजकर प्लेटफार्म नंबर एक से बैग बरामद कर लिया गया। जिसकी जांच के उपरांत दीपक मेहरा को प्रभारी निरीक्षक सुरूचि द्विवेदी के दिशा निर्देशन पर सुपुर्द कर दिया गया है। इसी प्रकार से डीएससीआर झाँसी से मिली सूचना की गरीब रथ एक्सप्रेस में कोच 13 बर्थ 74 में शिकायतकर्ता यात्री का लगेज छूट गया है, जिसे अटेंड

थाने मं मौजूद लोग और जीआरपी सिपाही।

करें। इस सूचना पर गाड़ी के आगमन पर अतर्रा हाल्टिंग ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी रामकेश व आरक्षी अनिल कुमार, जीआरपी स्टाफ के आरक्षी संदीप कुमार तथा भूपेंद्र सिंह ने गाड़ी से एक थैला जिसमें लैपटॉप था बरामद कर डीएससी आर झाँसी को थैला मिलने की सूचना दी गई। यात्री ने बताया कि वह जीआरपी थाने में बैठा हूं। इसी प्रकार एक अन्य घटना में एक व्यक्ति द्वारा प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी गई कि उसकी बहन कानपुर नहीं पहुंची है और वह बाँदा स्टेशन पर उतर गई है। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने महिला का नाम, फोटो आदि प्राप्त कर रात्रि स्टाफ को आदेश दिया कि एक महिला जिसका नाम अंजुम है, कानपुर की रहने वाली है। भटक गई है, भाई ढूढ रहे हैं जो बाँदा स्टेशन पर हैं। जिसे स्टाफ ने बरामद कर लिया। बताया कि महिला विश्राम स्थल में बैठी थी। महिला अंजुम उर्फ मुन्नी को उनके भाई मो. अकील खान को प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में स्वस्थ्य हालत में सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्य के लिए मो. अकील खान ने प्रभारी निरीक्षक सुरुचि द्विवेदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


No comments:

Post a Comment