Pages

Saturday, December 6, 2025

बीएलओ के साथ मिलकर भरवाए जाएं एसआईआर फार्म

नगर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव में कांग्रेस ने आयोजित की एसचआईआर परिचर्चा

बांदा, के एस दुबे । शहर से 10 किलोमीटर दूर स्थित तिंदवारा गांव में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआईआर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि बीएलओ के साथ मिलकर गणना प्रपत्र भरवाए जाएं। जिलाध्यक्ष ने सभी से एसआईआर के सम्बन्ध में परिचर्चा की और बीएलए-2 को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ के साथ मिलकर एसआईआर फार्म भरवाए, महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बीएलए-2 की है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय व जिला कांग्रेस कमेटी के किसी भी पदाधिकारी से संपर्क कर समस्या का निस्तारण कर सकते हैं। शनिवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण

तिंदवारा गांव में परिचर्चा में मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पूर्व ग्राम प्रधान तिंदवारा अनिल।

दिवस पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने ग्राम तिंदवारा में अम्बेडकर प्रतिमा पर सभी उपस्थित कांग्रेसजनों सहित माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि छह दिसंबर 1956 को भारत के पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर का दिल्ली में निधन हो गया था। अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रांत (आधुनिक मध्य प्रदेश) के महू में सूबेदार रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई सकपाल के घर हुआ था। डॉ. बीआर अंबेडकर का सबसे प्रसिद्ध नारा शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो है। यह नारा शिक्षा, एकता और अन्याय के खिलाफ निरंतर संघर्ष के महत्व पर जोर देता है। उनका एक और लोकप्रिय विचार ज़िंदगी लंबी नहीं महान होनी चाहिए भी है। शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो यह नारा सामाजिक सुधार और समानता के लिए एक शक्तिशाली आह्वान है। शिक्षा व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है, संगठन से ताकत मिलती है और अन्याय के खिलाफ संघर्ष जरूरी है। जिन्दगी लंबी नहीं महान होनी चाहिए इस बात पर जोर देता है कि जीवन की लंबाई के बजाय उसके महत्व और प्रभाव पर ध्यान देना चाहिए। एआईसीसी से नियुक्त प्रशिक्षक जिला महासचिव कालीचरण निगम ने एसआईआर फार्म भरवाने का प्रशिक्षण दिया और कहा कि हम जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एसआईआर से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु हर सम्भव मदद के लिए उपस्थित मिलेंगे। इस मौके पर पीसीसी मुमताज अली, जिला उपाध्यक्ष प्रभारी संगठन संकटा प्रसाद त्रिपाठी व मोहम्मद इदरीश, जिला महासचिव जितेन्द्र गौरव, कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, अनिल द्विवेदी पूर्व प्रधान तिंदवारा, अनिल कुमार शुक्ला, गुलाब आरख, मूलचंद, धर्मेन्द्र, चुन्नू, बौरा व ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व सभी बीएलए-2 बूथ अध्यक्ष सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment