Pages

Saturday, December 6, 2025

जन शिकायतों का गंभीरता के साथ करें निस्तारण, लापरवाही न हो

पैलानी तहसील सभागार में डीएम और एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं

बांदा, के एस दुबे । जन शिकायतों का समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए, जिससे शिकायतकर्ता को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार दौड़ना न पड़े। जिलाधिकारी जे. रीभा ने पैलानी तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आमजन की शिकायते सुनने के साथ ही अधिकारियों को यह निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सात फरियादियों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया। कुल 69 शिकायतें प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम सिंधनकला के एक फरियादी द्वारा जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर सम्बन्धित लेखपाल को शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

फरियादियों की समस्याएं सुनतीं डीएम जे. रीभा

ग्राम अतरहट के एक फरियादी द्वारा चकरोड पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर लेखपाल को कब्जा हटाए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम सिंधनकला की विनीता द्वारा शिकायत उसके पति द्वारा मारपीट व घर से निकालने पर जिलाधिकारी ने एसएचओ पैलानी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नरहीबांगर में चकबन्दी के पश्चता कब्जा दिलाये जाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र पर सीओ चकबन्दी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एक फरियादी द्वारा शौचालय बनाये जाने के लिए बीडीओ जसपुरा को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कई फरियादियों द्वारा राशन कार्ड बनाये जाने के प्रार्थना पत्र पर जिला पूर्ति अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पैलानी में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी पैलानी अंकित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नायब तहसीलदार पैलानी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment