Pages

Thursday, December 25, 2025

अटल जयंती और क्रिसमस पर वितरित किए गर्म कपड़े और फल

रोटी बैंक की महिला टीम से सामग्री पाकर खिल उठे जरूरतमंदों के चेहरे

बांदा, के एस दुबे । रोटी बैंक की महिला टीम ने गुरुवार को क्रिसमस दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय नवजात शिशुओं सहित लगभग एक सैकड़ा मरीजों को फल,बिस्किट,कुरकुरे, टॉफी, गरम इनर, टोपे गुब्बारे आदि का वितरण जिला महिला अस्पताल में किया गया। रोटी बैंक की महिला टीम के सहयोग से महिला जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता सिंह के निर्देशन में जिला महिला अस्पताल स्टाफ़ के विशेष सहयोग से, महिला टीम के द्वारा हर माह की तरह इस बार क्रिसमस दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर महिला जिला चिकित्सालय के मरीजों और तीमारदारों को फल,बिस्किट,कुरकुरे, टॉफी, गरम इनर टोपे, गुब्बारे आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अनम खान सेंटा क्लॉज़ के रूप में रहीं। इसके साथ ही महिला टीम की उपाध्यक्ष तरन्नुम

सामग्री का वितरण करते हुए रोटी बैंक सोसाइटी की महिला पदाधिकारी।

फ़ात्मा और सोशल मीडिया प्रभारी रिचा रैकवार के द्वारा मरीजों को उनके मौलिक अधिकारों तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। उक्त फल,बिस्किट आदि पाकर मरीज़ों और उनके तीमारदारों ने रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद और दुआओं से नवाज़ा।उक्त फल वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों,सदस्यों,समाजसेवियों ने मरीज़ों और उनके तीमारदारों को सेवा प्रदान की।रिज़वान अली संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष,सुनील सक्सेना संगठन मंत्री,मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, महिला उपाध्यक्ष रीना कन्नौजिया, महिला महामंत्री रिया खान,कोषाध्यक्ष रेणुका गुप्ता, सदस्य राबिया खान,शहाना खान,फूलकली, रश्मि सिंह, फरज़ाना बेगम, शाहीना बानो, मोहम्मद यूनुस आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment