Pages

Thursday, December 25, 2025

विराट व्यक्तित्व और हृदय कवि थे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल

कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म शताब्दी समारोह का किया गया आयोजन

निबंध व भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

बांदा, के एस दुबे । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मशताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के मुख्य अतिथिय में तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल व नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू, व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की चित्र पर माल्यार्पण वं दीप प्रचलित कर मुख्य अतिथि रामकेश निषाद के साथ एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा किया गया।, कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई विराट व्यक्तित्व एवं कवि हृदय थे।

पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करतीं डीएम जे.रीभा साथ में राज्यमंत्री रामकेश निषाद।

उन्होंने कहा कि आज उनके जनशताब्दी वर्ष पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेई के राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया जा रहा है, उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेई का जीवन महान था, उन्होंने देश को राष्ट्र प्रेम की ओर आगे बढ़ाया है उनकी दक्षता को हमेशा याद किया जाता है l गांव से गांव को जोड़ने तथा नदियों को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने देश की विदेश नीति को मजबूत किया उनका जनशताब्दी वर्ष हमें प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि देश आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है यह अटल जी की प्रेरणा का ही परिणाम है। उन्होंने जो संकल्प लिया उसे निश्चित रूप से पूरा करने का कार्य किया था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता व भाषण तथा कविता का पाठ किया गया, जिसमें उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को क्रमशः प्रथम द्वितीय व , तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें, कविता पाठ में यसी द्विवेदी को प्रथम स्थान तथा भाषण में सौम्या पांडे को प्रथम स्थान ,निबंध में धनंजय गुप्ता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसमें 10 -10 हजार रुपए की धनराशि एवं प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता द्वारा भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष पर उनके जीवन व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके जीवन आदर्शो से प्रेरणा लेने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी जे. रीभा व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे , जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला संख्या अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment