बांदा, के एस दुबे । जनपद में चल रहे मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान एसआईआर के तहत मतदाता जोड़ों अभियान में सपा द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। समाजवादी पार्टी के बीएलए और बीएलओ मतदाता सूची को संशोधित करने में संयुक्त रूप से अपना विशेष योगदान देने में लगे हुए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशन में मतदाताओं के एसआईआर फार्म भरवाए जा रहे हैं, जिसमें महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता को कमान सौंपी है, साथ ही नीलम गुप्ता को बड़ोखर जो प्रभारी बनकर विशेष गहन पुनरीक्षण में अपना योगदान दे रही है। नीलम गुप्ता ने अपने बूथों जिसमें शहर और गांव में अपना
![]() |
| बूथ में मतदाता का एसआईआर फार्म भरवातीं नीलम। |
विशेष योगदान दिया है। वह बूथ एजेंटों और बीएलओ के संपर्क में रहकर लोगाें को जागरूक भी कर रही हैं। उन्होंने अभी तक 42 बूथों में मतदाता अभियान चलाया हैं। उन्होंने 18 गांवों में बूथ-बूथ जाकर मतदाताओं को जोड़ने की अपील की। उनके साथ प्रदेश कार्यकारणी विशेष आमंत्रित सदस्य श्याम बाबू खंगार, जिला महासचिव एजाज खान, आरिफ रानू, रामचंद्र गुप्ता, नेतराम वर्मा, मोहित यादव, दिगंबर राजपुर, रंजन गुप्ता, राम किशोर अनुरागी, राहुल यादव, सिद्धार्थ गुप्ता, इरफान खान सहित सेक्टर अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment