जागरुक युवाओं से ही समाज की मजबूत नींव संभव : उमा कुशवाहा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 12, 2025

जागरुक युवाओं से ही समाज की मजबूत नींव संभव : उमा कुशवाहा

ग्रीन एंड हैपी इंडिया ट्रस्ट द्वारा ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी कार्यशाला आयोजित

बदौसा, के एस दुबे । डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल स्कूल में ग्रीन एंड हैपी इंडिया ट्रस्ट द्वारा युवा कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं में संवैधानिक मूल्यों, बाल अधिकारों, युवा अधिकारों और जेंडर समानता जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख उमा कुशवाहा ने कहा जागरूक युवा ही मजबूत समाज की नींव रखते हैं। इस कार्यक्रम में बदौसा, बरछा (ब) और दुबरिया पंचायतों के 119 युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्नोत्तरी में भाग लिया और सामाजिक व संवैधानिक मूल्यों, बाल और युवा अधिकारों, जेंडर समानता विषयों पर अपनी समझ को

कार्यक्रम के दौरान मौजूद संस्था प्रमुख और बच्चे।

और मजबूत किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रमुख उमा कुशवाहा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की वास्तविक ताकत होती है। इसलिए जरूरी है कि वह अपने अधिकारों, कर्तव्यों और संविधान की मूल भावना को गहराई से समझें। जागरूक युवा ही मजबूत समाज की नींव रखते हैं। स्कूल के डायरेक्टर एहसान अली ने कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि ऐसे जागरूक नागरिक तैयार करना है जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। इस तरह की कार्यशालाएं छात्रों को अधिकारों और समानता की सही समझ प्रदान करती हैं। कार्यक्रम का संचालन फैसिलिटेटर रजनी रैकवार एवं संतोष ने किया, जबकि स्कूल के शिक्षक अजय गुप्ता, शिवगोपाल निराला, रोशनी, काजल देवी, रोशनी, पूजा त्रिपाठी, पूजा रैकवार, सपना पांडेय, सुनील कुमार, विचित्र, नियाज़ अहमद मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages