चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सतना आगमन पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य चंद्र कमल त्रिपाठी ने उनसे मुलाकात कर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं, विकास से जुड़े मुद्दों तथा जनहित से संबंधित विषयों को विस्तार से रखा। साथ ही क्षेत्रीय जनता की भावनाओं और अपेक्षाओं से अवगत कराया। मुलाकात के दौरान नगरीय विकास, बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण
और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री व नगरीय विकास मंत्री ने प्रस्तुत विषयों को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस संवाद को क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

No comments:
Post a Comment