Pages

Sunday, December 28, 2025

बड़ा जगदीश मंदिर में किया गया बैकुण्ठ उत्सव का आयोजन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : धर्मनगरी स्थित रामघाट के बड़ा जगदीश मन्दिर में रविवार को बैकुण्ठ उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें युवराज स्वामी रामप्रपन्नाचार्य महराज का महंती पट्टाभिषेक भी किया गया। धर्मनगरी के बड़ा जगदीश मन्दिर में चल रहे कार्यक्रम के तहत बीती 26 दिसम्बर को बैकुण्ठ उत्सव के तहत कलश स्थापना, देवाराधना और बीती 27 दिसम्बर को प्रबंध पाठादि के बाद रविवार को पूर्णाहुति एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सातों अखाड़ों के महंतों के समक्ष युवराज स्वामी रामप्रपन्नाचार्य महराज का महन्ती पट्टाभिषेक किया गया। बताया गया कि अनंत विभूषित त्रिदण्डी स्वामी हरिप्रपन्नाचार्य महराज के परम पद को प्राप्त हो जाने के बाद इस


त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें दिगम्बर अखाड़ा भरत मन्दिर के महंत दिव्यजीवन दिवस व संतोषी अखाड़े के महंत रामजी दास ने कहा कि सभी अखाड़े हिन्दू धर्म और सनातन परम्पराओं के साथ भारतीय संस्कृति के विस्तार के लिए काम कर रहे है। इस मौके पर ट्रस्ट के संरक्षक देवेन्द्र उपाध्याय, महंत दीनदयाल दास, अनूप दास, मोहित दास, रामजन्म दास, कामता दास आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment