Pages

Tuesday, December 16, 2025

ग्रामोदय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में की सहभागिता

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में सहभागिता की। अंजली संस्था द्वारा आयोजित की गई इस चार दिवसीय प्रदर्शनी में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के स्टॉल में प्रदर्शित कलाकृतियों की दर्शकों ने सराहना की और इन्हें खरीद कर ग्रामोदय के विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। ललित कला शिक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग से स्वाति झा, दीपेंद्र मंडल, ऋचा प्रजापति, प्रिया


विश्वकर्मा, शिवानी देवी, रोशनी सिंह एवं राखी सोनी ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रचनाओं में पारंपरिक एवं समकालीन कला का सुंदर समन्वय देखने को मिला, जिसे दर्शकों और कला प्रेमियों ने सराहा। विद्यार्थियों के समूह का नेतृत्व एमएफए की छात्रा स्वाती झा ने किया। विद्यार्थियों के इस समूह के वापस लौटने पर कुलगुरु प्रो आलोक चौबे सहित ग्रामोदय परिवार के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।


No comments:

Post a Comment