Pages

Tuesday, December 16, 2025

निकाय निवासियों को अब घर बैठे उपलब्ध होंगी नागरिक सुविधाएं

नगर पालिका का किया जा रहा डिजिटलाइजेशन, घर बैठे जान सकेंगे निकाय संबंधी जानकारी

बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार अब दूरस्थ नगरीय निकायों के निवासियों को घर बैठे कई नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रही है और इसको लेकर अब बाँदा नगर पालिका का भी डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। डिजिटलाइजेशन हो जाने के बाद बाँदा नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले 31240 गृह स्वामियों को घर बैठे कई सुविधाएं मिलेंगी, वहीं बाँदा नगर पालिका चित्रकूट धाम मंडल की पहली ऐसी नगर पालिका होगी जो डिजिटल होगी। डिजिटलाइजेशन के बाद हाउस टैक्स से सम्बंधित सभी प्रक्रियाएं घर बैठे एक क्लिक पर की जा सकेंगी और इसका लोगों को लाभ मिल सकेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू।

अभी तक हाउस टैक्स से संबंधित कार्यों के लिए लोगों को नगर पालिका के चक्कर लगाने पड़ते थे, वही बाँदा नगर पालिका का डिजिटाइजेशन हो जाने के बाद हाउस टैक्स जमा करना, हाउस टैक्स के लिए नामांतरण करना, रिपोर्ट लगवाना व अन्य संबंधित चीजे घर बैठे एक क्लिक पर की जा सकेगी। अब लोगों को आने वाले समय मे नगर पालिका के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसको लेकर नगर पालिका के द्वारा एक वेबसाइट बनवाई जा रही है और नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सभी घरों की फाइलों को वहां पर अपलोड किया जाएगा और घर बैठे लोग अपने घर का पूरा ब्यौरा देख सकेंगे। इनसेट-

मोबाइल नम्बर पर जाएगा नाेटिफिकेशन : चेयरमैन

बांदा। नगर पालिका की अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू ने बताया कि नगर पालिका का डिजिटाइजेशन का कार्य चल रहा है और डिजिटाइजेशन हो जाने के बाद जहां लोगों को घर बैठे हाउस टैक्स जमा करने, नामांतरण कराने, आवेदन कराने जैसी चीजों को लेकर नगर पालिका नहीं आना पड़ेगा। वही आने वाले समय में हम मोबाइल नंबर को भी लिंक करने की योजना बना रहे हैं, जिससे कि हाउस टैक्स से संबंधित नोटिफिकेशन समय अनुसार मोबाइल पर पहुंचेगा, जिसमें हाउस टैक्स कितना बकाया है और कब तक इसका भुगतान करना है इसके बारे में लोगों को जानकारी मिल सकेगी।


No comments:

Post a Comment