Pages

Sunday, December 14, 2025

लोको पायलट बने संदीप व पंकज को किया सम्मानित

बाँदा, के एस दुबे । शहर के ईदगाह रोड हुसैनगंज स्थित संचालित डिजिटल लाइब्रेरी में रविवार को मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें लोको पायलट पद पर चयनित अतर्रा तहसील क्षेत्र के तेरा (ब) गांव निवासी संदीप साहू पुत्र बद्री प्रसाद और नरैनी तहसील क्षेत्र के पनगरा गांव निवासी पंकज वर्मा पुत्र रामसहाय को राष्ट्रीय शूटर व शूटिंग कोच रामेंद्र शर्मा व समाजसेवी शेख सादी जमां ने सम्मानित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया

लोको पायलट को सम्मानित करते लोग

कि वह पढ़ लिखकर योग्यता के शिखर पर पहुंचे, ताकि परिवार क्षेत्र समाज में उनका नाम रोशन हो सके।अध्यक्षता कर रहे लाइब्रेरी संचालक जैनुल अंसारी ने लोको पायलट पद पर चयनित दोनों मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अमित सेठ भोलू, अरुण निगम, नवीन निगम, रहमान अली, अनस अंसारी, मीसम जैदी, अनवर जैदी, सलमान खान, रहीम चौधरी, फिरोज़ मिर्जा, जावेद खान, विकास गुप्ता, अबूबकर, तारिक समेत अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment