मेरठ बना उप विजेता, गाजियाबाद तीसरा व यूपी पुलिस को मिला चौथा स्थान
भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में संपन्न हुआ कबड्डी का महासंग्राम
बाँदा, के एस दुबे । श्रीनाथ विहार चिल्ला रोड स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी के खेल मैदान में आयोजित 52वीं सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय कबड्डी चैपिंयनशिप के रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में गौतमबुद्ध नगर ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम मेरठ को पराजित कर चैपिंयनशिप पर कब्जा कर लिया। मेरठ को उप विजेता के रूप में संतोष करना पड़ा। इसी प्रतियोगिता के क्रम में तीसरे स्थान पर गाजियाबाद व चौथे स्थान पर यूपी पुलिस की कबड्डी टीम रही। इसी के साथ कबड्डी का महासंग्राम समाप्त हो गया।
![]() |
| कबड्डी खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित करती मुख्य अतिथि। |
कबड्डी चैपिंयनशिप के दूसरे व अंतिम दिन पहला सेमीफाइनल मुकाबला गौतमबुद्ध नगर और यूपी पुलिस के बीच खेला गया, जिसमें गौतमबुद्ध नगर ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार से दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गाजियाबाद और मेरठ के बीच मैच खेला गया। जिसमें मेरठ ने जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। इस तरह फाइनल मुकाबला गौतमबुद्ध नगर व मेरठ के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन विजेता का ताज गौतमबुद्ध नगर टीम के हाथ लगा और मेरठ उप विजेता रहा, जबकि तीसरा स्थान गाजियाबाद और यूपी पुलिस को चौथा स्थान हासिल हुआ। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा गणमान्य नागरिकों ने भी फाइनल मुकाबला देखा और खिलाड़ियों की सराहना की। जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अंकित कुशवाहा, सचिव कमल यादव एवं कोषाध्यक्ष सुनील सक्सेना ने संयुक्त रूप से कहा कि इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि खेल भावना, आपसी सम्मान और अनुशासन पूरे टूर्नामेंट में सर्वोपरि रही। समापन दिवस के अवसर पर जेपी पावर डीन कृषि विवि, शिव शरण कुशवाहा चेयरमैन, राम लखन कुशवाहा, चंद्रलेखा कुशवाहा, राजकुमार राज,चंद्र मौली भारद्वाज, नितिन द्विवेदी, अमित सेठ भोलू, विकल्प शर्मा, संजय गुप्ता, कुकू माली, संजय काकोनिया, राजेंद्र अवस्थी, महेश साहिल, रेहान अली आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment