बांदा, के एस दुबे । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर योग एवं ध्यान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की। विद्यार्थियों ने इस दौरान योग की क्रियाएं और ध्यान का अभ्यास किया। उन्होंने मानसिक शांति, एकाग्रता एवं सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक इं. राजेश कुमार सिंह द्वारा ध्यान एवं योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया।संस्थान के निदेशक प्रो. एसपी शुक्ल के मार्गदर्शन एवं प्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र बादल के नेतृत्व में
![]() |
| शिविर में योगा करते हुए बच्चे। |
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शारीरिक प्रशिक्षक हर्ष खरे, जितेंद्र यादव, बबलू प्रजापति सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष के छात्र नागेंद्र शुक्ला द्वारा किया गया। सभी ने ध्यान को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्टाफ में मानसिक संतुलन, तनावमुक्त जीवनशैली एवं आत्मिक शांति को बढ़ावा देना था।

No comments:
Post a Comment