ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ोखर खुर्द के बच्चों को कराया गया शैक्षिक भ्रमण
बांदा, के एस दुबे । ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ोखर खुर्द के बच्चों के साथ शासन के निर्देश के अनुपालन में शैक्षिक भ्रमण किया गया। शैक्षिक भ्रमण के लिए पूरे ब्लॉक महत्वपूर्ण आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता में चयनित बच्चों के साथ किया गया। सभी बच्चों को कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय घुमाया गया। जहां पर बच्चों को विभिन्न प्रकार के लैब दिखाए गए। इसके उपरांत बच्चों को एक एक बैग जिसमें लंच पैकेट पेन यूपीएस
![]() |
| विश्वविद्यालय में भ्रमण के दौरान मौजूद बच्चे। |
लेवल की प्रैक्टिकल बुक, स्नेक्स, पानी की बोतल, आदि दिया गया और बच्चों ने वहीं पर लंच किया l शैक्षिक भ्रमण ब्लॉक संसाधन बड़ोखर खुर्द खंड शिक्षा अधिकारी किशन कुमार, के निर्देशन में किया गया। उक्त शैक्षिक भ्रमण में ब्लॉक संसाधन बड़ोखर के खुर्द के वरिष्ठ शिक्षक व शिक्षिकाओं, एआरपी आदि भ्रमण में उपस्थित रहे। शैक्षिक भ्रमण की समस्त व्यवस्थाएं ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ोखर खुर्द के पटल प्रभारी ने किया।

No comments:
Post a Comment