Pages

Wednesday, December 24, 2025

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या से उबाल, सड़कों पर फूटा आक्रोश

हिंदूवादी संगठनों ने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका

फतेहपुर, मो. शमशाद । बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपूदास की नृशंस हत्या से आक्रोशित बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों ने बुधवार को शहर में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ रैली निकालकर पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। रैली शहर के पटेल नगर चौराहे से शुरू होकर पत्थरकटा चौराहा तक पहुंची। जहां बांग्लादेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और यह मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रदर्शन के

जुलूस निकालकर बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता।

दौरान धर्मेंद्र सिंह जिला संयोजक बजरंग दल ने कहा कि दीपू दास की हत्या कोई एक घटना नहीं, बल्कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ चल रहे सुनियोजित उत्पीड़न का हिस्सा है। उन्होंने बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हत्या के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। हिंदू संगठनों ने भारत सरकार और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी इस गंभीर मामले में सख्त रुख अपनाने, बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने और वहां के हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान माहौल पूरी तरह आक्रोशपूर्ण रहा और हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, दीपू दास के हत्यारों को सजा दो जैसे नारे गूंजते रहे। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment