Pages

Wednesday, December 24, 2025

सेंट ज़ेवियर्स हाईस्कूल मनाया क्रिसमस उत्सव

विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया, संता क्लाज ने बांटे उपहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । सेंट ज़ेवियर्स हाईस्कूल परिसर में क्रिसमस पर्व हर्षाल्लास एवं आनंद के साथ मनाया गया। विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया। जिससे पूरा परिसर उत्सवमय वातावरण से भर गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने मधुर क्रिसमस कैरोल गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बने संता क्लॉज़ ने विद्यालय में आकर सभी छात्रों को उपहार एवं चॉकलेट वितरित की। संता को देखकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

क्रिसमस उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते बच्चे।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ प्रियंका गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्रिसमस पर्व हमें प्रेम, शांति, सेवा और त्याग का संदेश देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे यीशु मसीह के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएँ तथा समाज में भाईचारा, सद्भाव और मानवीय मूल्यों को बनाए रखें। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में नैतिक मूल्यों का विकास होता है और आपसी सहयोग की भावना मजबूत होती है। क्रिसमस उत्सव का समापन हर्ष, उल्लास और मधुर स्मृतियों के साथ हुआ।


No comments:

Post a Comment