ग्राम विकास के उन्नत तरीकों व नवाचार के मॉडलों से प्राप्त अनुभवों को रखेंगी विभाग के समक्ष
फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश पंचायतीराज विभाग की 29 सदस्यीय ड्रीम टीम जिसमें विभाग के अधिकारी और प्रदेश से चयनित प्रधान सम्मिलित थे जो सात से ग्यारह दिसंबर तक महाराष्ट्र में पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर थे जो सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें ड्रीम टीम में फतेहपुर से चयनित बहुआ ब्लॉक के सुजानपुर ग्राम पंचायत की प्रधान हेमलता पटेल भी महत्वपूर्ण हिस्सा थीं। उन्होंने यह विजिट पूरी कर मुंबई एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हुईं और सुबह 12 दिसंबर को अपने सुजानपुर गांव पहुंचीं। गांव के सचिवालय भवन में ग्रामीणों ने प्रधान का स्वागत किया। प्रधान ने बताया कि एक्सपोजर विजिट के बहुत ही खास अनुभव रहे। महाराष्ट्र की
![]() |
| प्रधान हेमलता पटेल का स्वागत करतीं महिलाएं। |
पंचायती राज व्यवस्था, विकास कार्यों और ग्रामीण प्रशासन को करीब से देखा। जिससे उन्हें अपने क्षेत्रों में भी बेहतर योजनाएं बनाने और लागू करने की प्रेरणा मिली और यह विजिट ज्ञानवर्धक और सकारात्मक रही। जिसका सकुशल समापन हुआ। विजिट समापन के उपरांत पुणे स्थित यशवंतराव चौहान अकादमी ऑफ डेवलमेंट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा प्रधान हेमलता पटेल को सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित भी किया। इस विजिट से उत्तर प्रदेश पंचायतीराज विभाग का उद्देश्य रहा कि ग्राम प्रधानों और विभागीय अधिकारियों को महाराष्ट्र के भी मॉडल समझने और सर्वात्तम योजनाओं को सीखने तथा नवाचारों को अपनाने का अवसर देना था। टीम ने महाराष्ट्र की पुणे जिला अंतर्गत रालेगण सिद्धि, लोनीकंड, इंदौरी, तलेघर सहित आठ मॉडल पंचायतों का हाईप्रोफाइल अध्ययन किया और स्थानीय संग्रहालयों का भी भ्रमण किया और बारीकी से नवाचार और योजनाओं को समझा जिससे उत्तर प्रदेश में भी इन सफल मॉडलों की लागू कर ग्राम विकास में अधिक रफ्तार और धार दी जा सके।


No comments:
Post a Comment