जवानों को नशे से होने वाले नुकसान की दी जानकारी
फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सीपीआर प्रशिक्षण, नशामुक्ति व जलसंरक्षण जागरूकता अभियान 12 वीं वाहिनी पीएसी व नगर पालिका परिषद में चलाया। मुख्य अतिथि के रूप में पीएसी में सेनानायक मनोज कुमार अवस्थी व नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार उपस्थित रहे। डॉ अनुराग ने बताया कि सीपीआर को कार्डियक पल्मोनरी रिसससिटेशन कहा जाता है और जब किसी व्यक्ति की अचानक से हृदय गति रुक जाती है तो उसे सीपीआर देकर बचा सकते हैं। एक वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को 30 बार दबाव व दो बार मुंह से सांस देते रहना है अनवरत जब
![]() |
| पीएसी के जवानों को सीपीआर की जानकारी देते डा. अनुराग श्रीवास्तव। |
तक हृदय धड़कना शुरू न कर दे। एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे को सीपीआर देने में 15 बार दबाना व 2 बार मुंह से सांस देना है। इस प्रक्रिया से किसी व्यक्ति की जान बचा सकते है। साथ ही सभी जवानों को तम्बाकू, मसाला गुटखा इत्यादि उत्पादों को सेवन न करने व इनसे होने वाली हानियों व जल संरक्षण हेतु भी जागरूक किया। इस अवसर पर शिविर पाल विजय कुमार चौधरी, दलनायक नीरज कुमार, रवींद्र प्रसाद, दिनेश पांडेय, प्रभारी दलनायक सत्येंद्र सिंह, गुलजारी लाल नंदा, पीसी कुलदीप पुष्पाकर, सतीश प्रजापति व नगर पालिका से गुलाब, राजीव पांडेय, कमल बिहारी, दिलशाद अली सहित प्रमुख सहयोगी अजीत सिंह सचिव, सुरेश कुमार श्रीवास्तव आजीवन सदस्य इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment