Pages

Tuesday, December 30, 2025

ज़िला पंचायत बोर्ड की बैठक में भावुक हुए अध्यक्ष

सदस्यों व स्टाफ ने पुष्पहार से किया स्वागत 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पंचायत में मौजूदा बोर्ड की अंतिम सामान्य बैठक पंचायत सभागार में अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह (पप्पू) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में बोर्ड के अधिकांश निर्वाचित और कई पदेन सदस्य भी सम्मिलित हुए। बैठक का संचालन जिपं के अपर मुख्य अधिकारी ज्ञान धन सिंह ने किया। कार्यकाल की अन्तिम बैठक में बतौर सदन के मुखिया अध्यक्षता कर रहे अभय प्रताप सिंह ने भावुक होते हुए कार्यकाल को यादगार और विकासपरक बताया। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने पुरी शिद्दत से काम किया और कहीं पर भी कोई व्यवधान नहीं आने दिया। उन्होंने कहा कि राजनीति का यह अहम् पहलू है, जिसमें तमाम अविस्मरणीय यादें जीवन पर्यंत याद रहेंगी। उन्होंने ज़िला पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों की कातव्यनिष्ठता की भी सराहना की। बोर्ड के सदस्यों ने पप्पू सिंह का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और उनके नेतृत्व की सराहना की। बैठक

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में भाग लेते अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह व अन्य।

के प्रारम्भ में सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि हुई, उसके बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी। बैठक के एजेण्डे में शामिल सात अलग-अलग बिन्दुओ पर विस्तारपूर्वक गहनता से चर्चा उपरांत सदन की मुहर लगी। ज़िला पंचायत के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2025-26 एवं मूल बजट वर्ष 2026-27 को स्वीकृतार्थ सदन पटल पर रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत कर दिया गया। इसके अतिरिक्त पंचम राज्य वित्त व पंद्रहवाँ वित्त आयोग की वर्ष 2025-26 द्वितीय सप्लीमेंट्री कार्ययोजना पर सदन में विस्तार से विचार विमर्श उपरांत उस पर भी मुहर लगा दी गयी। इसके अतिरिक्त बैठक में पंचम राज्यवित्त व पंद्रहवां वित्त आयोग की वर्ष 2026-27 की मूल कार्य योजना पर भी विचार-विमर्श किया गया और बगैर किसी हो-हल्ला के सदन ने उस पर भी मुहर लगा दी। सर्वाच्च सदन में हुईं बैठक में ज़िला पंचायत विकास योजना, पंचम राज्य वित्त व पंद्रहवाँ वित्त आयोग की वर्ष 2026-27 की कार्य योजना पर भी गहनता से विचार-विमर्श हुआ और सदस्यों के प्रस्ताव को सम्मिलित आदि के साथ उसको भी मुहर लगा दी गयी। इस बैठक में खनिज परिवहन शुल्क वसूली की उपविधि व अन्य प्रचलित उपविधियों की संशोधित दरों के संशोधन आदि पर विचार हुआ और उस पर आवश्यक कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए अमल में लाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक कृष्णा पासवान, जय कुमार जैकी, विकास गुप्ता समेत बोर्ड के सदस्य अशोक सिंह, चंद्रशेखर, सुनीता राज, राजेश सोनी, अजय सिंह रिंकू लोहारी, राम किशोर, शोभा देवी, गीता देवी, संगीता राज, नरेन्द्र कुमार, मोहर दयाल, राज नारायन, विक्रम सिंह, उदय शंकर, पूजा पटेल, राकेश प्रजापति, सुनीता वर्मा, तस्कीन बानो, सन्दीप, कपिल कुमार सिंह, आराधना, दिलाशिया, राम गोपाल, ओम मिश्रा, योगेन्द्र पाल सिंह, मुनेश्वर, गिरीश कुमार, ज्ञान मती, अर्चना, अनीता देवी, सीता देवी, शमशेर सिंह, कामिनी, ब्लाक प्रमुख बहुआ सन्तोष कुमार, विजईपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी के साथ-साथ ज़िला पंचायत के अभियंता दिनेश बहादुर सिंह, लेखाकार ब्रजेन्द्र राघव, सहायक अभियंता ज्योत्सना श्रीवास्तव, कार्य अधिकारी नीरज कुमार, ओएस सुदेश कुमार सिंह टीटू, गुफ़रान अंसारी, ठाकुर प्रसाद, विनोद कुमार, रोहित सिंह, सूरज सिंह, सीमा देवी, सन्दीप सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment