Pages

Tuesday, December 30, 2025

चौहान स्वीट्स रेस्टोरेंट एंड बैंक्विट हॉल का शुभारंभ

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के बुलेट चौराहा में चौहान स्वीट्स रेस्टोरेंट एंड बैंक्विट हॉल का शुभारंभ समाजसेवी राजेंद्र सिंह व पुष्पा सिंह ने फीता काटकर किया। संचालक रणधीर सिंह उर्फ बिन्नू ने बताया कि उनके इस रेस्टोरेंट में बरीक्षा, गोद भराई व बर्थडे पार्टी करने के लिए भी उचित हाल है। जहां पर लोग घंटों बैठकर अपने कार्यक्रम को कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च क्वालिटी की मिठाइयां उनके यहां उपलब्ध है। जहां पर लोग मिठाइयां भी खरीद सकते हैं। इसके साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था है। लोग अपने परिवार के साथ केबिन में बैठकर

चौहान स्वीट्स रेस्टोरेंट एंड बैंक्विट हाल का शुभारंभ करते समाजसेवी।

लजीज भोजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि फतेहपुर के तमाम लोगों को अच्छी सुविधाओं से युक्त रेस्टोरेंट दिया जाए और अब वह जनता की सेवा में हाजिर है। इस अवसर पर रोहित पटेल, आदित्य प्रताप सिंह, रूपेश, आनंद, विनय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment