मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम और एसपी ने किया सिमौनीधाम का निरीक्षण
भीड़ नियंत्रण के किए जाएं पुख्ता इंतजाम, आवागमन में परेशान न हों श्रद्धालु
बांदा, के एस दुबे । सिमौनीधाम में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विशाल भंडारे और मेले की तैयारियों का चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार, डीआईजी राजेश एस., जिलाधिकारी जे.रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने स्थलीय निरीक्षण किया। माहत अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। भीड़ नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि आवागमन में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
![]() |
| सिमौनीधाम भंडारा परिसर का निरीक्षण करते आयुक्त अजीत कुमार, साथ में डीएम जे. रीभा। |
आगामी 15, 16 व 17 दिसम्बर को जनपद के पौराणिक मौनी बाबा धाम में तीन दिवसीय विशाल भंडारा और मेले का आयोजन किया जाता है। अधिकारियों ने भण्डारा परिसर एवं मेला स्थल की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्युत तारों को ठीक कराए जाने तथा सुव्यवस्थित तरीके से दुकाने लगाए जाने,भीड नियन्त्रण एवं परिसर की समुचित साफ सफाई कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए। कमिश्नर अजीत कुमार ने कहा कि आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए। डीआईजी राजेश एस. ने निर्देश
![]() |
| सिमौनीधाम का निरीक्षण करते हुए डीआईजी राजेश एस. और एसपी पलाश बसंल। |
देते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया जाए। डीएम जे. रीभा ने निर्देशित किया कि दुकानों को व्यवस्थित ढंग से लगवाया जाए। ताकि मेला परिसर में किसी भी प्रकार की व्यवस्था न हो। एसपी पलाश बंसल निर्देश दिए कि जगह जगह वेरिकेटिंग की व्यवस्था के साथ एक कंट्रोल रूम भी स्थापित करें। सुरक्षा के दृष्टिगत सिविल ड्रेस में भी कर्मी तैनात रहेंगे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अविनाश त्यागी, सीओ सदर राजवीर सिंह गौर, सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार कुमार, प्रभारी निरीक्षक बबेरू राजेंद्र सिंह राजावत आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment