चौपहिया वाहनों को 40 किमी. का लगाना पड़ रहा है अतिरिक्त चक्कर
नरैनी, के एस दुबे । नदी पुल में चल रहे अनुरक्षण कार्य के कारण नदी के दोनों ओर के लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चौपहिया और भारी वाहन 40 किलोमीटर का चक्कर काटकर अतर्रा पहुंच रहे हैं। ज्ञात रहे लोक निर्माण विभाग बियरिंग एवं एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम करा रहा है।नरैनी-कालिंजर मार्ग पर बरछा में बागै नदी पुल पर पीडब्ल्यूडी द्वारा बियरिंग एवं एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का कार्य कराया जा रहा
![]() |
| लकड़ी की बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया रास्ता। |
है। विभाग के अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड-1 द्वारा पूर्व में अवगत कराया जा चुका था कि बाँदा से नरैनी कालिंजर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-113) के किमी. 42 पर स्थित बागै नदी सेतु पर अनुरक्षण का कार्य प्रगति पर है। उक्त सेतु की बियरिंग एवं एक्सपेंशन ज्याइंट बदलने का कार्य किया जाना है। नरैनी से कालिंजर जाने वाले छोटे बड़े वाहन अतर्रा बदौसा-बघेलाबारी होते हुए कालिंजर पहुंच रहे हैं। बताया गया है कि 9 जनवरी तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पैदल, बाइक और साइकिल से निकलने वालो के लिए दो दो घण्टे में बैरियल खोल कर निकाल दिया जाता हैं।

No comments:
Post a Comment