आयुक्त ने मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । उद्यमियाें की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में पानी, बिजली की समस्या का समाधान त्वरित गति से करें। इसके साथ ही अतिरिक्त प्रवेश द्वार का निर्माण भी दो माह के भीतर करा लिया जाए। मंडलायुक्त अजीत कुमार ने आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा को औद्याेगिक क्षेत्र भूरागढ़ में पानी उपलब्ध कराने और इस समस्या के समाधान के लिए किए गए आगणन 258 लाख को संशोधित कर शीघ्र स्वीकृत कराए। इसी प्रकार से उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में अतिरिक्त प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य दो माह के अन्दर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबन्धक को दिये। राष्ट्रीय
![]() |
| बैठक को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त अजीत कुमार |
राजमार्ग कबरई से महोबा एवं कबरई से बाॅदा की सड़क में बडे-बडे गड्ढों की शीघ्र मरम्मत कराए जाने के लिए परियोजना निदेशक एनएचएआई छतरपुर को निर्देश दिये। उन्होंने राजमार्ग की टूटी लाइटों को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पिपरहरी में पुलिया निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो गया है, जिसे आरईएस को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में उद्यमियों द्वारा लोक निर्माण विभाग के द्वारा गवई नाले का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने की मांग की गई। उद्यमियों द्वारा संकट मोचन विद्युत सब स्टेशन से भूरागढ औद्योगिक क्षेत्र को जोडने की मांग की गयी तथा आउटर रिंग रोड के कार्य को पूर्ण कराये जाने के लिए अनुरोध किया गया। बैठक में जिलाधिकारी जे. रीभा, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, संयुक्त आयुक्त उद्योग, उद्यमी संतोष गुप्ता, राज कुमार राज, अशोक गुप्ता, मनोज जैन, मनोज शिवहरे सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment