Pages

Tuesday, December 30, 2025

एसआईआर से घबराकर भाग रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या : प्रकाश पाल

अटल स्मृति सम्मेलन व एसआईआर समीक्षा बैठक में बोले क्षेत्रीय अध्यक्ष

फतेहपुर, मो. शमशाद । अटल जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के कोराई मोड़ स्थित एक गेस्ट हाउस में अटल स्मृति सम्मेलन व एसआईआर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज देश जो विकास पथ पर गतिशील है उसकी आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा रखी गई थी। उनका सामाजिक व सम्पूर्ण राजनीतिक जीवन राष्ट्र प्रथम के भावों से ओतप्रोत रहा। उसी आधार पर आगे बढ़ते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को आन्तरिक व सामरिक समृद्धि को लेकर विभिन्न साकारात्मक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान में सभी पार्टी

सम्मेलन में मंचासीन क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व अन्य।

पदाधिकारी अपना सकारात्मक योगदान जरूर दें। श्री पाल ने विपक्षी दलों को चेताते हुए कहा कि जो वह प्रतिदिन मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बेफजूल की बातें करते हैं वह बांग्लादेश सीमा पर जाकर देखें कि देश में छिपकर रहनें वाले रोहिंग्या लुंगी लपेट कर भाग रहे हैं। स्पष्ट है कि विपक्षी झूठ की राजनीति करते हैं। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव ने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अटल बिहारी वाजपेई के विचारों को समाज में साझा करने की जिम्मेदारी निभानी है, जिससे अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेई को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी दीपचंद्र अवस्थी, बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, रमाकांत त्रिपाठी, दिनेश बाजपेई, सुरेन्द्र सिंह गौतम, बलराम सिंह चौहान, राधा साहू, रवींद्र पाल सिंह, पुष्पराज पटेल, उदय लोधी, कुलदीप भदौरिया, मनोज मिश्रा मनु, विवेक श्रीवास्तव धीरू, श्वेता शुक्ला, राजबहादुर पासवान, पूरन सिंह, मंजू शुक्ला, स्वरूप राज सिंह जूली, आचार्य कमलेश योगी, ज्ञानेंद्र शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, पंकज शुक्ला, पवन मिश्रा, रमनजीत सिंह, अभिषेक त्रिवेदी, शुभम् तिवारी, आशुतोष अवस्थी, कुलदीप दीक्षित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment