चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : नियोजन विभाग एवं यूनिसेफ उत्तर प्रदेश की संयुक्त टीम ने वर्षांत समीक्षा के तहत बुधवार को आकांक्षी ब्लॉक रामनगर का निरीक्षण किया। संयुक्त टीम ने ग्राम पंचायत नांदिन कुर्मियान और ग्राम पंचायत खजुरिहा कला का स्थलीय भ्रमण करते हुए मूलभूत सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद इस सम्बन्ध में ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। बैठक के बाद निरीक्षण के मुख्य बिन्दुओं और फीड़बैक की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य बिन्दुओं में सुधार के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में विद्यालय कायाकल्प, शैक्षिक गुणवत्ता, मध्यान्ह भोजन योजना, नामांकन, उपस्थिति, ड्रॉपआउट एवं रिटेंशन की स्थिति, बाल विवाह एवं बाल श्रम की रोकथाम, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अंतर्गत सैम एवं मैम बच्चों का प्रबंधन, राज्य एवं केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ, फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी, सीएचओ की दक्षता एवं सेवा प्रदायगी
तथा लाभार्थी संतुष्टि का आकलन किया गया। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया निरीक्षण के बाद खंड विकास अधिकारी रामनगर की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तर पर समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई तथा निरीक्षण कर एकत्र की गई जानकारी व फीडबैक जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जिलाधिकारी से साझा की गईं। इस दौरान सांख्यिकी अधिकारी कुलदीप सिंह, नियोजन विभाग से शोध अधिकारी पवन दीक्षित एवं यूनिसेफ के रवीश व प्रफुल्ल भारद्वाज द्वारा आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम पर चर्चा की गई। साथ ही डेल्टा रैंकिंग तथा ब्लॉक के समग्र प्रगति की स्थिति पर भी विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने टीम के निरीक्षण बिंदुओं के फीडबैक एवं प्राप्त सुझावों को कार्ययोजना में सम्मिलित करते हुए सुधार के विषयों पर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस मौके पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment