Pages

Wednesday, December 17, 2025

पेंशनरों की समस्याओं करें निस्तारित, सम्मानित किए गए वृद्ध पेंशनर

कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ पेंशनर्स दिवस का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । अपर जिलाधिकारी न्यायिक मायाशंकर व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों के पेंशनर्स व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कई पेंशनरों को सम्मानित किया गया। पेंशनरों की पेंशन सम्बन्धी समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक मायाशंकर ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण व उनके अन्य देयकों तथा समस्याओं के लिए सरकार द्वारा पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया है, जिसमें उनकी समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से उनका निस्तारण किया जायेगा। कार्यक्रम में कई पेंशनरों को प्रशस्ति पत्र एवं साॅल भेंटकर सम्मानित किया गया तथा पेंशनरों की दीर्घआयु

पेंशनर्स दिवस पर मौजूद अधिकारी व पेंशनर

एवं स्वस्थ्य रहने की कामना की। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पेंशनरों को पेंशन की सुविधा के साथ अन्य सुरक्षा व्यवस्था के लिए सवेरा योजना के अन्तर्गत 112 नम्बर डायल कर लाभ लिये जाने तथा साइबर क्राइम से सतर्क रहने के सम्बन्ध विस्तार से जानकारी पेंशनरों को प्रदान की। कार्यक्रम में राजाबाबू बाजपेयी पेंशनर्स परिषद से पेंशनरों के बैठने के लिए स्थान की व्यवस्था किये जाने सहित अन्य पेंशनरों की समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में कन्हैयालाल दीक्षित अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण परषिद ने पेंशनरों की सेवा पुस्तिकाओं का रखरखाव व सुरक्षा किये जाने व अन्य देयकों का भुगतान समय पर किये जाने की समस्या रखी। बीएल सिंह मण्डल अध्यक्ष ने पेंशनरों को अन्य वेतन आयोग के अनुसार पेंशन दिलाये जाने के लिए आवश्यक व्यवस्थायें किये जाने का सुझाव दिया। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण करने के लिए पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया है, जिसमें सम्बन्धित पेंशनरों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों से उनका निस्तारण किया जायेगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ व संख्याधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व पेंशनर्स उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment