चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को दो अलग-अलग थानों में अहम सफलता मिली है। थाना भरतकूप पुलिस टीम ने एक आरोपी को 9 किलो 150 ग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया। निरीक्षक अपराध अभयराज सिंह, दारोगा अतीन्द्र सिंह चौहान, अभिषेक सिंह एवं पुलिस टीम ने गोबरिया बुजुर्ग निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू को एक प्लास्टिक बोरी में
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
रखे गांजे के साथ पकड़ा, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं थाना बरगढ़ पुलिस टीम ने अरवारी मोड़ निवासी निशा शुक्ला को 320 ग्राम अवैध सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया। महिला आरोपी के विरुद्ध भी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment