उपस्थिति में गिरावट पर बीईओ की तीखी टिप्पणी, सभी विद्यालयों को सुधार के निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 12, 2025

उपस्थिति में गिरावट पर बीईओ की तीखी टिप्पणी, सभी विद्यालयों को सुधार के निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दौरान क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का सघन अनुश्रवण किया, जिसमें कई दिलचस्प और चिंताजनक स्थितियाँ सामने आईं। उच्च प्राथमिक विद्यालय उफरौली में 125 में से 115 बच्चे परीक्षा देते मिले, जबकि प्राथमिक विद्यालय उफरौली में 155 में से 146 छात्र उपस्थित थे। वहीं प्राथमिक विद्यालय सिलौटा में 102 में से 94 बच्चे परीक्षा हॉल में बैठे दिखे। बीईओ ने इन विद्यालयों में बैठक व्यवस्था सुधारने और शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लेकिन कटैया खादर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन के अनुपात में उपस्थिति काफी कम मिली, जिस पर खंड शिक्षा

अर्धवार्षिक परीक्षा के मद्देनजर जांच करते बीईओ 

अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए दोनों प्रधानाध्यापकों को चेतावनी जारी की और सुधार के स्पष्ट निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय उफरौली में विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा के प्रथम चरण में सफल 01 छात्र और 01 छात्रा को ज्योमेट्री बॉक्स व नोटबुक देकर सम्मानित किया गया तथा अगली परीक्षा के लिए और बेहतर तैयारी करने को प्रेरित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages