यूरिया वितरण में धांधली के आरोप
किसानों की लाइनें फिर लंबी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारतीय किसान यूनियन चित्रकूट की समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष राम सिंह राही की अध्यक्षता में कर्वी स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुई, जहां किसानों की बढ़ती परेशानियों ने माहौल को बेहद गंभीर बना दिया। किसानों ने बताया कि जिले में यूरिया खाद को लेकर हालात फिर बिगड़ चुके हैं और किसान एक बार फिर लंबी लाइनों में खड़े होने को मजबूर हैं। आरोप है कि सहकारी समितियां चार बोरी यूरिया के साथ जबरन नैनो यूरिया थमा रही हैं, जिससे किसानों में गहरा आक्रोश पनप रहा है। वहीं निजी दुकानों पर खाद महंगे दामों में
![]() |
| सर्वसम्मति से चंद्रभान सिंह को मऊ ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष घोषित करते |
बिकने का आरोप भी खुलकर सामने आया, जबकि जिला प्रशासन पर मूकदर्शक बने रहने की नाराजगी भी जताई गई। बीकेयू प्रतिनिधि मंडल जल्द ही जिलाधिकारी पुलकित गर्ग से मुलाकात करेगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर चंद्रभान सिंह पुत्र स्व नन्हे सिंह, ग्राम खनडेहवां को मऊ ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किया गया। उन्होंने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की विचारधारा पर चलते हुए शपथ ग्रहण किया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष नरेश तिवारी, जिलाउपाध्यक्ष नीलकंठ द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष नरेश सिंह, रामेश्वर सिंह, ज्ञान सिंह, तहसील महामंत्री शत्रुघ्न सिंह, राकेश सिंह, दिनेश पटेल और जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment