देश से घुसपैठियों को एसआईआर के जरिए निकालने का हो रहा काम
एसवीएम के बालिका इंटर कालेज भवन का राज्यपाल ने किया शुभारंभ
फतेहपुर, मो. शमशाद । विद्याभारती से संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज परिसर में सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कॉलेज के भवन का शुभारंभ करने आईं सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि गांव और शहर के गरीब बच्चों के लिए संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में जनसहयोग से काफी काम हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जो योजनाएं लाभार्थियों तक नहीं पहुंची है उसके लिए काम करना होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल राज्यपाल ने कहा कि सरकार की शुरू की गई घरौनी योजना के तहत लोगों को उनके आवास की पहचान मिलेगी। पहले की सरकारों ने घरौनी के लिए कुछ भी नहीं किया है, जिससे लोगों के घरों की कोई पहचान नहीं थी। उन्होंने महिला उत्पीड़न पर सवाल उठाते हुए कहा कि दहेज की बीमारी को समाज से शिक्षा
| मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करतीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल। |
के जरिए खत्म किया जा सकता है। इसलिए बालिकाओं का शिक्षित होना नितांत आवश्यक है। क्योंकि यही बालिकाएं ही देश के भविष्य की जननी होंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किशोर बच्चियों के व्यवहार पर नजर रखने की जरूरत है। बच्चियों में संस्कार देने के लिए और अधिक काम करने की जरूरत है। एचपीवी वैक्सीन किशोरियों को लगाने की जरूरत है। एसआईआर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एसआईआर का विरोध न कीजिये। घुसपैठिये देश में है, जिसे सरकार एसआईआर के जरिए बाहर निकालने का काम कर रही है। अंत में उन्होने विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री पूर्वी सौरभ मालवीय, राम प्रकाश पोरवाल, जगदीश, प्रसाद मिश्रा, विद्यालय के अध्यक्ष आनंद स्वरूप रस्तोगी, प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह के अलावा जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment