टीम ने संबंधित प्रतिष्ठान व दुकान संचालकों पर की कार्रवाई
बांदा, के एस दुबे । मानव तस्करी निरोधी इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन, साथी संस्था आदि की संयुक्त टीम ने मंगलवार को शहर क्षेत्र में बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बाल श्रम आदि के विरुद्ध चलाया गया विशेष चेकिंग एवं जागरुकता अभियान चलाया इस दौरान लोगों को बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति न कराने के प्रति जागरूक किया गया। थाना मानव तस्करी निरोधी इकाई चाइल्ड हेल्पलाइन, साथी संस्था, ग्रामीण परम्परा विकास संस्थान आदि की संयुक्त टीम द्वारा शहर क्षेत्र में बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध सघन चेकिंग एवं जागरुकता अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान शहर क्षेत्र के कालूकुआं, बाबूलाल चौराहा, अतर्रा चुंगी, मेडिकल रोड इत्यादि भीड़-भाड़, दुकानों, होटलों, रेस्टोरेंट व सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की गई। अभियान के दौरान लोगों को बाल भिक्षावृत्ति,
![]() |
| जांच कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम के सदस्य। |
बाल श्रम आदि न कराने हेतु जागरुक किया गया । दुकानों, होटलों आदि पर मौजूद यात्रियों को मानव तस्करी, बाल श्रम/बाल भिक्षावृत्ति, बच्चा चोरी, जहर खुरानी आदि की सूचना विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों- चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, डायल यूपी-112, या मानव तस्करी निरोधी इकाई के सीयूजी नम्बर-7839862477 पर दें । साथ ही बताया गया कि बाल विवाह न करने एवं गांव/मोहल्ले में यदि कोई बाल विवाह हो रहा हो तो इसकी सूचना सरकारी हेल्पलाइन नंबर अथवा नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचित करने की सलाह दी गई । अभियान के दौरान पांच नाबालिक बच्चे गैर-खतरनाक श्रेणी में बाल श्रम करते हुए पाये गये । सम्बन्धित दुकान/होटल मालिको को श्रम विभाग द्वारा नोटिस/चालान किया गया। साथ ही बताया गया कि भविष्य में कोई दुकानदार/होटल मालिक यदि बच्चों से बाल श्रम कराते हुए पाया गया तो उपरोक्त के विरुध्द नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी । अभियान के दौरान एएचटीयू उप निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय, श्रम अधिकारी दुष्यंत कुमार, आरक्षी प्रशांत यादव व ग्रामीण परंपरा विकास संस्थान से शिवम यादव आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment