बांदा, के एस दुबे । चोरी की स्टपनी के साथ पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। ग्राम भवई के रहने वाले युवक ने घर के सामने रहने वाले पड़ोसी पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टपनी बरामद कर ली। नरैनी क्षेत्र के ग्राम भवई के रहने वाले संजय द्वारा नौ दिसंबर को नरैनी पर सूचना दी थी कि आठ नवंबर की रात को घर के सामने से रामहित नाम के व्यक्ति द्वारा आटो की स्टपनी मय टायर चोरी कर लिया गया था । काफी खोजबीन करने के पश्चात चोरी का सामान न मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मंगलवार को
![]() |
| स्टपनी के साथ गिरफ्तार युवक। |
नरैनी पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को भवई मोड़ से गिरफ्तार किया गया, मौके से आटो रिक्शा की स्टपनी मय टायर बरामद हुआ । पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा गया। पकडे़ गए अभियुक्त का नाम रामहित पुत्र चतुरेश निवासी भवई कोतवाली नरैनी पुलिस ने बताया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कल्बे अव्वास, हेड कांस्टेबल नागेश कुमार शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment