पटाखा व्यापारियों ने प्रदर्शन कर प्रशासन पर उपेक्षा का लगाया आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 8, 2025

पटाखा व्यापारियों ने प्रदर्शन कर प्रशासन पर उपेक्षा का लगाया आरोप

दुकानदारों से भीख मांगकर जताया विरोध

फतेहपुर, मो. शमशाद । दीपावली के एक दिन पूर्व पटाखा मंडी में आग लगने के अपना सब कुछ खो चुके व्यापारियों ने सोमवार को सदर अस्पताल व नगर पालिका तिराहे पर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन पर किसी तरह का मुआवजा न देने व उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया। प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों का कहना रहा है कि उन लोगों ने कर्ज लेकर पटाखा मंडी में अपनी दुकानें लगाई थी। दुकान के लिए लाईसेंस भी लिया था। अचानक मंडी में आग लग जाने के कारण सभी व्यापारियों का करोड़ो रूपये का माल जलकर खाक हो गया जिससे पटाखा व्यापारी भारी नुकसान में आ गये। प्रशासन की ओर से व्यापारियों को मदद एवं मुआवजा की बात कही गयी थी लेकिन

नगर पालिका तिराहा पर प्रदर्शन करते पटाखा व्यापारी।

घटना को लगभग पचास दिन होने के बाद भी किसी तरह की कोई मुआवजा राशि या राहत नहीं दी गयी। पटाखा व्यापरियों ने कर्ज लेकर व उधार माल उठाया था लेकिन आग लगने से सब नष्ट हो गया। कर्जदार अपना पैसा मांगने का दबाव बना रहे है। जिससे पटाखा व्यापारी व उनका परिवार परेशान है व आत्महत्या की कगार पर खड़ा है। बताते चलें कि दीपावली के एक दिन पूर्व पटाखा मंडी में आग लग गयी थी जिससे आधा सैकड़ा के करीब दुकाने चपेट में आ गयी थी आग की सूचना पर दमकल विभाग के वाहनों ने पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। वही दुकानदारों के नुकसान पर प्रशासन द्वारा मदद के लिए आश्वस्त भी किया गया था। घटना के करीब 50 दिन बाद भी किसी तरह की राहत न मिलने से दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारियों ने जिला अस्पताल चौराहा पर पदर्शन किया व प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए दुकानदारों से भीख मांगकर विरोध भी जताया। इस मौके पर दीपक कश्यप, राजन साहू, प्रदीप गुप्ता, मशरम अली, आरिफ, सतीश चंद्र, मनीष अवस्थी, पुत्तू लाल, आदित्य राज सिंह, संजू श्रीवास्तव, राजन मिश्रा, शिवम मिश्रा, सुनील शिवहरे, वैभव गुप्ता, पंकज कुमार आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages