चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की टीम को कार्यक्रम स्थल बड़नगर, गुजरात के लिए रवाना किया गया। प्रेरणा उत्सव के नोडल विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर के प्राचार्य राजेश बाबू ने बताया कि यह उत्सव विद्यार्थियों में देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता, सांस्कृतिक चेतना एवं प्रेरणादायक मूल्यों के विकास के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम
से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा। बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली टीम में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा भाग्यवती और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलिज ऊंचाडीह का छात्र शिवम् पाल और शिक्षक के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय मानिकपुर की शिक्षिका शीला यादव शामिल है। विद्यालय परिवार ने टीम की सफल सहभागिता की कामना की है।

No comments:
Post a Comment