Pages

Tuesday, December 16, 2025

पुलिस लाइन में कार्यालयों का एसपी ने किया निरीक्षण, अभिलेख देखे

पुलिस सेवाओं को और अधिक प्रभावी व संवेदनशील बनाने के निर्देश

बांदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक पलाश बसंल ने पुलिस लाइन में स्थापित सभी शाखाओं व कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान वाचक कार्यालय, साइबर क्राइम थाना, यूपी-112 कार्यालय व अन्य सभी शाखा/कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिए। साथ ही पुलिस सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान एसपी ने वाचक कार्यालय, आईजीआरएस शाखा, अपराध शाखा, चुनाव सेल, गुमशुदा सेल, मॉनिटरिंग सेल, स्थानीय अभिसूचना इकाई, वीवीआईपी सेल, फील्ड यूनिट, एएचटीयू, साइबर क्राइम थाना, यूपी-112 कार्यालय, जिला नियंत्रण कक्ष, रेडियो शाखा, यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित शाखाओं के अभिलेखों की जांच कर उन्हें

पुलिस लाइन में कार्यालयों का निरीक्षण करते एसपी।

अद्यावधिक रखने के लिए निर्देश दिए। प्रभारी डायल-112 को आपातकालीन पुलिस सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं संवेदनशील बनाने तथा आमजनमानस को इसके उपयोग के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त शाखा प्रभारियों को अपने-अपने कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एसपी ने कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी जाना, उनके शीघ्र समाधान के लिए सम्बन्धित को आदेशित भी किया। कार्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं अनुशासन बनाए रखने पर विशेष बल दिया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन मेविस टॉक, क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर, क्षेत्राधिकारी डायल-112/यातायात प्रतिज्ञा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक वेलास यादव आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment