स्कूल स्तरीय विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 12, 2025

स्कूल स्तरीय विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दलीप नगर द्वारा फसल अवशेष योजना के अंतर्गत रसूलाबाद स्थित अमर शहीद राजा दरियाव चंद्र इंटर कॉलेज में स्कूल स्तरीय विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक डा.खलील खान एवं प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सोनकर के नेतृत्व में अवशेष प्रबंधन पर निबंध, स्लोगन एवं चित्रलेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 130 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक डा. खलील खान ने कहा कि किसान फसल अवशेषों को जला देते हैं। इससे पर्यावरण प्रदूषण होता है। साथ ही मृदा में पोषक तत्वों का नुकसान होता है। पराली को खेत में मिला देने से मृदा उर्वरा शक्ति बढ़ती


है।खेत के अंदर जीवांश की मात्रा कम होने के कारण खाद्यान्न फ़सलें,सब्जियों एवं फलों में स्वाद की गुणवत्ता में बहुत कमी आती है। यह फसल अवशेषों की खाद को मृदा में मिलाने से बढ़ाई जा सकती है। डा. शशीकांत ने कहा कि पशुओं के गोबर की खाद को मिट्टी में मिलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति एवं क्षमता बढ़ती है। कार्यक्रम के दौरान  विद्यालय में हुई अवशेष प्रबंधन के निबंध प्रतियोगिता में चंदन सिंह गौर  कक्षा 9 प्रथम, अवनीश कुमार कक्षा 9 द्वितीय एवं आयुष कुमार कक्षा 9 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में सोनम कक्षा 10 प्रथम,  रंजना कक्षा 10 द्वितीय एवं नेहा कक्षा 10 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि चित्रलेखन प्रतियोगिता में लक्ष्मी कक्षा 10 प्रथम, आरोही कुशवाहा कक्षा 10 द्वितीय एवं आयुषी कक्षा 10 तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा अक्षरा कक्षा 10 ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजयी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अरुण प्रताप सिंह,आशीष भान सिंह,उमेश कुमार सिंह, अभिलाष कुमार, आकांक्षा, दीपेंद्र कुमार, सरिता पाल, अमित गुप्ता,प्रवीण कुमार मिश्रा एवं राम प्रकाश कुशवाहा सहित अन्य अध्यापक एवं विद्यालय परिवार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages