सीएसए में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतु हुए व्याख्यान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 12, 2025

सीएसए में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतु हुए व्याख्यान

कानपुर, प्रदीप शर्मा -  चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए आयोजित दीक्षारम्भ कार्यक्रम के दूसरे  दिन शुक्रवार को विश्वविद्यालय एवं संबंधित क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञ द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।कार्यक्रम में डॉ. विजय यादव, निदेशक बीज एवम् प्रक्षेत्र तथा विभागाध्यक्ष अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग ने कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं विस्तार कार्यों के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में छात्रों को बताया। डॉ. यादव ने छात्रों से व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास, अनुशासन तथा संवाद कौशल विकसित करने की अपील की, जिससे वे अपने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। प्लेसमेंट सेल प्रभारी के रूप में उन्होंने कृषि एवं सहवर्ती क्षेत्रों में उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने पारंपरिक कृषि से वर्तमान आधुनिक कृषि तक के विकास की चर्चा की।इसी


क्रम में   डॉ. कन्हैया पटेल (IFS) निदेशक, कानपुर प्राणी उद्यान ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारी, सिविल सेवाओं की भूमिका, वन्य जीव एवं वन संरक्षण पर चर्चा की। डॉ. पटेल ने विद्यार्थियों को अध्ययन में निरंतरता, अनुशासन और दृढ़ प्रतिबद्धता बनाए रखने की प्रेरणा देने के साथ उन्होंने स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण, मजबूत कार्य संस्कृति विकसित करने तथा विश्वविद्यालय के संसाधनों का सदुपयोग कर सार्वजनिक सेवा में सफल करियर निर्माण की सलाह दी। कार्यक्रम का उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक मूल्यों से परिचित कराना है। छात्रों ने इन संवादात्मक सत्रों में उत्साहपूर्वक भाग लिया । दीक्षारम्भ कार्यक्रम 26 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages